जानिए उर्मिला और लक्ष्मण के त्याग और समर्पण की कहानी ! Laxman Aur Urmila

क्या आपको पता है क्यों लक्ष्मण 14 वर्ष के वनवास में एक पल भी नहीं सोये? रामायण में क्या बलिदान लक्ष्मण और उनकी पत्नी उर्मिला ने दिए? कैसा प्रेम था राम और लक्ष्मण के बीच ? क्या वरदान माता सीता ने अपनी अनुजा उर्मिला को दिया ? तो आइये दोस्तों जानते है रामायण के ऐसे दो पात्रो के बारे में जिनके बलिदान को अनदेखा नहीं किया जा सकता ! रामायण को आजतक हमने अपने और इस समाज ने एक ही दृष्टिकोण से देखा। जब हम रामायण की बात करते है तो हमारा शीश मर्यादा पुरषोतम श्रीराम और माता सीता के आदर में झुक जाता है, और भाइयों का जहाँ जिक्र होता है तो हमे भरत याद आते है| मगर हम आपको यह बताना चाहते है की उर्मिला और लक्ष्मण का जीवन, बलिदान, त्याग और समर्पण की एक मिसाल है और आज की पीढ़ी के लिए उन दोनों का व्यक्तित्व सम्माननीय और पूजनीय होना चाहिए ! कहा जाता है की, जन्म के बाद, राम, भरत और शत्रुघ्न सामान्य शिशुओं की तरह थोड़ी देर रोकर की चुप हो गए, परन्तु लक्ष्मण रोते ही रहे, पर जैसे ही उन्हें राम के बगल में लेटाया, उन्होंने रोना बंद कर दिया ! तब से ही लक्ष्मण राम की परछाई बन कर रहते है ! जब पिता के आदेश से श्री राम,